Bharat Jodo Yatra: झंडा बांधते समय 4 लोगों को लगा बिजली झटका, राहुल गांधी ने घायलों से की मुलाकात
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान चार लोग एक पोल से झंडा बांधते समय ''बिजली का हल्का झटका'' लगने से घायल हो गए.
बेल्लारी (कर्नाटक), 16 अक्टूबर: कांग्रेस ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान यहां मोका के पास चार लोग एक पोल से झंडा बांधते समय ''बिजली का हल्का झटका'' लगने से घायल हो गये. अंधविश्वास के खिलाफ बोलने वालों की रक्षा करनी चाहिए: कर्नाटक विशेषज्ञ
राहुल गांधी और कर्नाटक के लिये कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल गये. घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और पार्टी ने चारों को एक लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.
गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज यात्रा के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हमारे कुछ दोस्तों को एक पोल पर झंडे बांधते समय बिजली का झटका लगा. उनका सिविल अस्पताल, न्यू मोका, बेल्लारी में इलाज किया गया. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है और उनका मनोबल ऊंचा बना हुआ है.’’
उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया कि घायलों की तुरंत मदद की गई और उनकी देखभाल की गई तथा उनकी उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर यात्रा में शामिल सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सुरक्षा एहतियात बरतें और पूरी सावधानी रखें.’’
कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा का 17 वां दिन आज सुबह यहां सांगनाकल्लू में शुरू हुआ और बेनिकल्लू में समाप्त होगा.
इससे पहले, सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘आज, यात्रा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जब बेल्लारी के मोका शहर के पास चार लोगों को बिजली का हल्का झटका लगा. श्राहुल गांधी ने मुझे और विधायक नागेंद्र को सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए प्रतिनियुक्त किया. भगवान की कृपा से सभी ठीक हैं. कांग्रेस चारों को एक-एक लाख की आर्थिक मदद देगी.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)