Bharat Bandh Today: अग्निपथ योजना पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. कई राज्यों में इसका असर भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर जाम है. नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर लंबा जाम देखा गया. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. Agneepath Protest: कांग्रेस अग्निपथ के खिलाफ आज देशभर में करेगी प्रदर्शन, राष्ट्रपति से भी करेगी मुलाकात.
नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा, "भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं. हम सभी बॉर्डर पर तैनात है. हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए.
भारत बंद को देखते हुए झारखंड में आज सारे स्कूल बंद हैं. आज वहां JAC क्लास 11 का पेपर होना था, जो कि अब बाद में होगा. SHO अमृतसर अमोलकदीप ने कहा, 'भारत बंद' आह्वान को मद्देनजर रखते हुए हमने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किया है. RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आए.
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन हुए. वहीं कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं. बिहार में सरकारी संपत्तियों को इन प्रदर्शनों की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. बिहार में रेलवे ने सोमवार को करीब 350 ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद रहेगी.
बिहार में प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ के आरोप में अब तक 800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में हो रहे हंगामे को लेकर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए राज्य में पहले 15 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई गई थी. अब इनमें 5 और जिले जोड़ दिए गए हैं.
सोमवार को कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है.