Best Money Making Ideas in 2022: इन 5 तरीकों से आप भी बन सकते हैं अमीर, जानें निवेश से जुड़ी हर डिटेल्स
अगर आप 2022 में निवेश (Investment) के जरिए मोटी रकम कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये तय करना होगा कि किस क्षेत्र में निवेश करने से आपको ज्यादा फायदा होगा. हम आपको निवेश के कुछ विकल्प (Best Money Making Option) दे रहे हैं जिससे 2022 में आप खूब पैसा बना सकते हैं...
Best Money Making Options, 31 दिसंबर : कोविड महामारी (Covid) के कारण साल 2021 उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन वायरस के कहर का शेयर बाजारों (Stock markets) पर बहुत कम असर पड़ा. 2021 वित्तीय बाजारों के लिए एक अच्छा साल साबित हुआ. म्युचुअल फंड (Mutual fund) से भी 2021 में अच्छा रिटर्न मिला. 30-शेयर बेंचमार्क ने 2021 के दौरान निवेशकों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा किया. बीएसई सेंसेक्स ने इस साल पहली बार 50,000 का आकड़ा पार कर इतिहास रच दिया. 2021 ब्लॉकबस्टर आईपीओ (IPO) के भी नाम रहा. आइए जानते हैं कि किस क्षेत्र में निवेश (Investment) के जरिए 2022 में आप खूब पैसा बना सकते हैं... 1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक से जुड़े ये 4 नियम, आप की जेब पर होगा सीधा असर, जानिए पूरी डिटेल
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)
Crypto Market में लगातार निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हाल के दिनों में cryptocurrencies की मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. cryptocurrencies में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. माना जाता है कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश विकल्प के रूप में पारंपरिक संपत्ति से आगे निकल सकती है. बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), डॉगकोइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी ने हाल ही में बड़े पैमाने पर लोगों को अच्छा रिटर्न दिया है.
स्टॉक (Stocks)
शेयरइंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का मानना है कि साल 2022 में निवेश के लिए पांच शीर्ष स्टॉक में पीएसयू ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI), गेल, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस और ओएनजीसी शामिल हैं.
रियल स्टेट (Real Estate)
प्रोफिशिएंट इक्विटीज लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक मनोज डालमिया ने कहा "रियल स्टेट आज तक के सदाबहार निवेश विकल्पों में से एक हैं, आने वाले दिनों में रियल एस्टेट में उछाल आने वाला है, अगर पूंजी छोटी है तो कोई भी आरईआईटी की तलाश कर सकता है".
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) एक सरकारी पेंशन स्कीम है. इस स्कीम को 2009 में सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए खोल दिया गया. इसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी रेगुलेट करता है. अब इसमें किसी क्षेत्र का कर्मचारी निवेश कर सकता है और स्कीम का फायदा उठा सकता है. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) ने पिछले 12 साल के दौरान लोगों को अच्छा रिटर्न दिया है.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
अगर आप सीनियर सिटिजन की श्रेणी में आते हैं और स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना चाह रहे हैं तो, डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) (SCSS) आपके लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है, जो अपने निवेशकों को सुरक्षा और नियमित आय प्रदान करती है. यह एक टैक्स सेविंग प्लान भी है. कम जोखिम वाले निवेश विकल्प की तलाश कर रहे रिटायर्ड निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने पर आपको सालाना 7.4 फीसद ब्याज का फायदा मिलता है.