Bengaluru Horror: बीच सड़क गर्लफ्रेंड के सीने में घोंपा चाकू, ब्रेकअप की बात पर गुस्से में आया प्रेमी; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bengaluru Murder News (Photo : AI)

Bengaluru Murder News: बेंगलुरु के पिलान्ना गार्डन इलाके से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय महिला की उसके प्रेमी ने बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या (Pillanna Garden Murder) कर दी. यह घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई, जब महिला बीबीएमपी हाई स्कूल (BBMP High School) के पास टहल रही थी. पुलिस के अनुसार, मृतका रेणुका तलाकशुदा थी और घरेलू सहायिका का काम करती थी. वह अपनी मां व 11 साल की बेटी के साथ रहती थी.

आरोपी अंबेडकर उर्फ ​​कुट्टी (50) एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. दोनों कुछ समय से रिलेशनशिप (Love Relationship) में थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके बीच झगड़ा चल रहा था.

ये भी पढें: VIDEO: बेंगलुरु के इंजिनियर ने ऑनलाइन मंगवाया 1.86 लाख रूपए का मोबाइल, बॉक्स खोलकर देखने पर उड़ गए होश.. युवक की खुशी मातम में बदली

सीने और पेट में घोंपा चाकू

घटना के समय, आरोपी ने सड़क पर रेणुका से बहस शुरू कर दी और गुस्से में आकर उसके सीने और पेट में कई बार चाकू मार दिया. जब रेणुका ने भागने की कोशिश की, तो उसने उसके हाथों पर भी चाकू से वार किया. पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर लगभग आठ जगहों पर चाकू के घाव मिले हैं.

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल रेणुका किसी तरह लगभग 100 मीटर दूर पेरियार नगर सर्कल पहुंची, जहां राहगीरों ने उसे देखा और तुरंत डॉ. अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस (Bengaluru Police) ने रेणुका की बहन की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और शनिवार को आरोपी कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, उसने अपने रिश्ते की बात कबूल कर ली. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.