बेंगलुरु: हुलीमावु झील में दरार पड़ने से घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीर
बेंगलुरु हुलीमावु झील में दरार पड़ने से घरों में घुसा पानी (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में आज हुलीमावु झील (Hulimavu lake) के बाउंड्री में दरार आने के कारण झील का पानी नजदीकी आवासीय क्षेत्रों एवं सड़को पर जमा हो गया. ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) के मुख्य अभियंता और अधिकारी मौके पर पहुंचकर अथक मेहनत के बाद स्थिति को नियंत्रण में ला सके.

बता दें कि इस वर्ष प्रदेश में बारिश के वजह से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. सूबे में बाढ़ की वजह से यहां के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं तूफान 'क्यार' (Kyarr Cyclone) से भी प्रदेश में काफी दिक्कतें आई थी.

तूफान 'क्यार' को देखते हुए राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने प्रदेश को कई दिनों तक रेड अलर्ट पर रखा था. वहीं भारी बारिश की वजह से स्कूलों और कॉलेजों को कई दिनों तक बंद रखा गया था. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बाढ़ से भारी तबाही, पीएम मोदी से मिले सीएम येदियुरप्पा, मांगी 10,000 करोड़ की सहायता

बाढ़ का कहर प्रदेश में इस कदर रहा कि बेलगावी शाहपुर उपनगर में तीन घर ढह गए, वहीं गांवों को जोड़ने वाली कई सड़कें पानी में डूब गई थीं, जिस वजह से यातायात बाधित हो गया था. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया था.