बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर एक आईपीएस ऑफिसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन आपको बता दें कि यह वीडियो उस ऑफिसर के किसी काम का नहीं बल्कि एक महिला के साथ का इंटीमेट वीडियो है. यह वीडियो बेंगलुरु के देहात इलाके का बताया जा रहा है.
खबरों की मानें तो वायरल हो रहे वीडियो में ऑफिसर एक महिला को किस करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद एसपी भीमशंकर एस गुल्ड ने बनाया था. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है.
वहीं जब यह आपत्तिजनक वीडियो महिला के पति को मिला तो वह शिकायत दर्ज करवाने सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया. महिला के पति के मुताबिक आईपीएस ऑफिसर उसे धमकी और ब्लैकमेल कर रहा है. हालांकि यह पूरा मामला सीनियर अधिकारी से जुड़ा होने के नाते पुलिस आगे की कार्यवाही के लिए क़ानूनी सलाह ले रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी घर से लापता है. उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी को जान का खतरा भी है. महिला के पति ने यह शिकायत 5 जुलाई कराई थी.
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गुल्ड 2016 से 2018 के दौरान दावणगेरे जिले के एसपी थे. उसने यह भी बताया कि अक्तूबर 2016 में गुल्ड और उनकी पत्नी के एक दूसरे के संपर्क में आए थे.
दूसरी तरफ वीडियो में दिख रही महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए एक न्यूज़ चैनल पर कहा कि उसका उसके पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था, दोनों के बीच खूब झगड़े होते थे. इसी का बदला लेने के लिए पति ने उसका यह फर्जी वीडियो बनवाया है. यह एसपी और उसे बदनाम करने की साजिश है.