पुलिस ने पब से बचाई 32 लड़कियां, ये गंदा काम करने के लिए किया जाता था मजबूर

दरअसल, पुलिस को अपने खबरियों से जानकारी मिली थी कि शहर के स्थित मैंगो ट्री पब का इस्तेमाल डांस बार की तरह हो रहा है और वहां लड़कियों को जबरदस्ती अवैध गतिविधियां करने को कहा जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Unsplash)

बंगलूरू के इंदिरानगर में शनिवार रात पुलिस ने एक पब में रेड की और 32 लड़कियों को छुड़ाया. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इन लड़कियों से जबरन डांस करवाया जाता था और अश्लील काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. इन महिलाओं को बारटेंडर के तौर पर नौकरी के लिए रखा गया था मगर अश्लील काम करवाया जाता था. अधिकतर लड़कियां यूपी और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.

दरअसल, पुलिस को अपने खबरियों से जानकारी मिली थी कि शहर के स्थित मैंगो ट्री पब का इस्तेमाल डांस बार की तरह हो रहा है और वहां लड़कियों को जबरदस्ती अवैध गतिविधियां करने को कहा जा रहा है. पिछले शनिवार को पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ पब पर छापा मारा और 32 लड़कियों को बचाया. जिस वक्त छापा मारा गया उस वक्त वहां 62 ग्राहक मौजूद थे.

पुलिस से पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उनसे वीकेंड में जबरदस्ती पब में ग्राहकों के सामने नाचने को कहा जाता था. पुलिस का कहना है कि उसके पास लड़कियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मजबूत केस है. पब के मालिक के खिलाफ धारा 370 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने पब और रेस्टोरेंट द्वारा किए जा रहे नियमों की अनदेखी के लिए पुलिस को शिकायत की थी.

Share Now

\