पश्चिम बंगाल, 10 सितंबर: बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (BCPL) ने अगस्त 2020 में 8.3 करोड़ रुपये मूल्य के फिनाइल का उत्पादन किया जो कंपनी के 120 वर्षों के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. बंगाल केमिकल्स और फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने उत्पादन का शानदार प्रदर्शन करने के लिए कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों को बधाई दी है. कंपनी के वित्त और प्रबंध निदेशक पी एम चंद्रैया ने बताया कि यह इकाई सितंबर 2020 के महीने में 10 करोड़ रुपये का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है.
कंपनी की पश्चिम बंगाल स्थित पनिहाटी उत्पादन इकाई में कंपनी के अग्रणी उत्पाद 'लैम्प ब्रांड फिनाइल' का उत्पादन किया जाता है. कोविड लॉकडाउन के बावजूद पनिहाटी इकाई ने उत्पादन के साथ-साथ लाभ अर्जित करने के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यहां एक दिन में 51,960 फिनाइल की बोतलें बनाने का रिकॉर्ड बनाया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में अंधीर रंजन चौधरी का किया गया चयन
31 अगस्त 2020 तक चालू वित्त वर्ष के अंतिम पांच महीनों में बीसीपीएल ने 9.6 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है और पिछले वित्त वर्ष की 30 सितंबर 2019 को समाप्त छमाही में अर्जित 5.6 करोड़ रुपए और पिछले पूरे वर्ष अर्जित 14.4 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त होने वाली छमाही में 14.6 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित करने का अनुमान लगा रही है जो कि 260 प्रतिशत अधिक है.
चालू वित्त वर्ष के अंतिम छह महीनों में कंपनी का लाभ अनुपात पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के 17 प्रतिशत की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रहा. पिछले 4 वर्षों में कंपनी का लाभ अनुपात 4 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है जो लगभग आठ गुना अधिक है. बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड भारत की पहली फार्मास्युटिकल कंपनी है जो घरों तथा व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले कई तरह के रासायनिक उत्पाद बनाती है.