बेंगलुरु: रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) के कर्मचारियों ने आपात स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम-केयर्स) कोष में अपने एक-एक दिन के वेतन के रूप में 2.71 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
इसके अलावा कंपनी ने भी अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) में से 10 करोड़ रुपये इस कोष में दिए हैं.
बीईएल ने बयान में कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में सहयोग देने के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रही है.