Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो की टायर फटने से डिवाइडर से टक्कर, 4 लोगों की मौत, 5 जख्मी: VIDEO
स्कार्पियो में कुल नौ लोग सवार थे, ये लोग बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्कार्पियो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके पचखड़े उड़ गए
Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास हुआ. जानकारी के अनुसार बीती रात खगड़िया से तेज रफ्तार में लौट रही स्कार्पियो का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा. इसके बाद स्कार्पियो सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. टक्कर भीषण होने की वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.
स्कार्पियो में कुल नौ लोग सवार थे
स्कार्पियो में कुल नौ लोग सवार थे, ये लोग बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्कार्पियो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके पचखड़े उड़ गए. यह भी पढ़े: WB Road Accident: पश्चिम बंगाल में वाहन के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत और 9 अन्य लोग घायल
बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा
सुबह करीब 3.40 बजे की घटना
वहीं हादसे के बाद एसडीपीओ सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग शादी से लौट रहे थे. इसी बीच ड्राइवर को शायद से नींद आ गई. जिस लापरवाही की वजह से यह हादसा हो गया. हादसा सुबह करीब 3.40 बजे हुआ था
घायलों की पहचान पहाड़ चक के निवासी के रूप में हुई
हादसे के बाद घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक के निवासी के रूप में की गई है. सभी लोग आपस में रिश्तेदार और ग्रामीण बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जूट गई है.
शनिवार को भी बिहार में हुआ सड़क हादसा
वहीं इससे पहले शनिवार को बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़कहदस हुआ. यहां एक टैकर ट्रॉली ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. जिस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग समेत चार लोगों की मौत हो गई.