Vinesh Phogat Resigned: कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, जानें क्यों दिया इस्तीफा

भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले शुक्रवार को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रेलवे में सेवा देना जीवन के सबसे यादगार और गर्व से भरे समय में से एक रहा है. मैं हमेशा रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी.

उन्होंने कहा, "इस जीवन के मोड़ पर मैंने रेलवे सेवा से खुद को अलग करने का निर्णय लिया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मुझे जो मौका रेलवे ने देश की सेवा के लिए दिया, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी."

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे. दोनों के हरियाणा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इससे पहले विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके निवास पर पहुंची थीं, जबकि बजरंग पूनिया भी वहां पहुंचने वाले हैं. इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.

विनेश फोगाट के राजनीति में संभावित प्रवेश से हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है. उनका खाप पंचायतों और किसानों के साथ गहरा संबंध होने के कारण उन्हें चुनावों में भारी समर्थन मिल सकता है. आगामी विधानसभा चुनावों में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे बदल दिया. आयोग ने इस बदलाव के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है. बिश्नोई समुदाय अपने गुरु जंभेश्वर की स्मृति में असोज अमावस्या के त्योहार पर उत्सव मनाता है, जो राजस्थान के नोकहा तहसील में पिछले 490 सालों से आयोजित हो रहा है.