बिड़ला समूह (Birla Group) के संरक्षक प्रख्यात उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला (Basant Kumar Birla) का बुधवार दोपहर निधन हो गया. बिड़ला 98 वर्ष के थे. आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली. दिवंगत बसंत बिड़ला के परिवार में उनकी बेटियां जयश्री मोहता व मंजूश्री खेतान हैं और उनके पोते आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला हैं. महान उद्योगपति एवं पोरपकारी घनश्याम दास बिड़ला (Ghanshyam Das Birla) के सबसे छोटे बेटे बसंत कुमार बिड़ला ने 15 वर्ष की उम्र से ही अपना व्यापार संभाल लिया था.
With deep grief, we share the sad news of the demise of our chief patron/founder Syt. Basant Kumar Birla (12 January 1921 - 3 July 2019) in Mumbai today. A condolence meeting was held to pay tribute to the departed soul.#OmShanti #RIP@bgubbsr pic.twitter.com/4xFDHhxxHj
— BIMTECH (@BIMTECHNoida) July 3, 2019
इसके बाद वह केसोरामा इंडस्ट्रीज, सेंचुरी टेक्सटाइल, केसी ट्रस्ट के अध्यक्ष बने और कई शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े. सूत्रों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को कोलकाता में होगा.













QuickLY