बरेलीः दहेज विवाद में आपस में भिड़ गए दो परिवार, दामाद ने चबाई सास की नाक तो समधी ने काट डाला कान, फिर जो हुआ?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दहेज विवाद (Dowry Dispute) में पति और पत्नी का परिवार आपस में झगड़ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी के मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे थे. आरोप है कि यहां पर महिला के पति ने उसकी मां की नाक (Nose) चबा ली. वहीं, महिला के ससुर ने उसकी मां का कान (Ear) काट दिया. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल महिला को जिला अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां से उसे सर्जरी के लिए दिल्ली (Delhi) रेफर कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंठा रेहमान की बेटी चांद बी की शादी बरेली के प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशफाक से एक साल पहले हुई थी. पुलिस ने बताया कि शादी के वक्त मोहम्मद अशफाक के घरवालों ने उनसे 10 लाख रुपये दहेज में लिए थे. चांद बी ने कुछ दिनों पहले एक बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद से वे लोग लगातार 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. यह भी पढ़ें- 75 साल का बुजुर्ग शादी करने की जिद पर अड़ा, उसके 8 विवाहित बच्चों ने समझाया तो उठा लिया ये खौफनाक कदम.

पुलिस ने बताया कि इस बात का पता जब चांद बी के परिवार वालों को चला तो वे लोग उसके ससुराल पहुंचे और फिर मारपीट के दौरान महिला के पति और ससुर ने उसकी मां की नाक चबा ली और कान काट लिए. पुलिस ने बताया कि मामले में एफआई दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.