
Bareilly Groom Dies in Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में खुशियां ग़म में बदल गईं जब शादी के महज 12 घंटे बाद एक सड़क हादसे में दूल्हा गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम फैल गया और दुल्हन समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. दरअसल, घर पर आए मेहमानों के लिए लड़का एक कार से बाजार में मिठाई लेने गया था. मिठाई लेकर वह घर लौट ही रहा था कि उसकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में दूल्हा समेत चार लोग घायल हो गए.
लड़का दोस्तों एक साथ बाजार मिठाई लेने गया था
जानकारी के अनुसार बरेली के मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है. उनके बेटे सतीश की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति से हुई थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई कराकर पूरा परिवार घर लौट आया. रात में कुछ रिश्तेदारों के लिए मिठाई लाने की आवश्यकता पड़ी, तो सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन, बहन के देवर विजनेश, दोस्त रोहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से मिठाई लेने शहर की ओर निकला.। लेकिन सतीश को क्या पता था कि वह अब वापस नहीं लौटेगा और सड़क हादसे में उसकी जान चली जाएगी. यह भी पढ़े: Vidisha Viral Video: डांस करते समय अचानक स्टेज पर गिरी लड़की, हार्ट अटैक से हुई मौत; शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बरेली में खुशियां गम में बदलीं
UP के बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. सतीश की शादी इसी गुरुवार को मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी लड़की से हुई. घर में खुशियों का माहौल था, धूमधाम से शादी के बाद दुल्हन का गृह प्रवेश करवाया गया. लेकिन उसी रात सबसे बड़ा 'अनर्थ' हो गया. शादी के 12 घंटे बाद दुल्हन के… pic.twitter.com/IdS7WTsHL6
— UP Tak (@UPTakOfficial) February 11, 2025
सड़क पर खड़े ट्रक से हुई टक्कर
घटना को लेका बताया जा रहा है कि बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास खड़ा एक ट्रक था. इस बीच तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई> टक्कर इतनी भीषण थी कि विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दूल्हा सतीश और उसके दोस्त रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद घर में मातम फ़ैल गई.