यूपी: इलाहाबाद HC में साक्षी- अजितेश से मारपीट, कोर्ट के आदेश के बाद मिली सुरक्षा

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश को पुलिस सुरक्षा प्रदान की

विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और उनका पति (Photo Credits : Twitter)

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने सोमवार को बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) और उनके पति अजितेश को पुलिस सुरक्षा प्रदान की. अदालत कक्ष से बाहर निकलते समय कुछ वकीलों ने उनके साथ मारपीट की. साक्षी और उसके पति अजितेश ने राजेश मिश्रा से अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत से सुरक्षा का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वे अपने शांतिपूर्ण जीवन में किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं.

एक वकील ने बताया कि अदालत के इस आदेश की तामील, आदेश की प्रति पर हस्ताक्षर होने के बाद और इसे जिला प्रशासन को मुहैया कराने के बाद होगी.साक्षी और उसका पति आज हुई सुनवाई के समय अदालत में मौजूद थे. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने साक्षी और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया. यह भी पढ़े: बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी की शादी में आया नया मोड़, पुजारी का बड़ा खुलासा

दंपति ने दलील दी थी कि अजितेश के दलित होने के कारण राजेश मिश्रा उनके विवाह से नाखुश हैं. अदालत के फैसले के बावजूद दंपति जब सुनवाई के बाद अदालत कक्ष से बाहर निकला तो कुछ वकीलों ने उनके साथ मारपीट की. इस बीच अदालत परिसर से बाहर एक दंपति का अपहरण होने की घटना से सनसनी फैल गई और लोगों को लगा कि साक्षी और अजितेश का अपहरण हो गया है.

Share Now

\