बाराबंकी जहरीली शराब कांड : मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने बाराबंकी में हुए जहरीली शराब के मामले के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

जहरीली शराब के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo Credit- IANS)

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने बाराबंकी में हुए जहरीली शराब के मामले के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यहां जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. यहां अमरई कुंड के निकट दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें जायसवाल के पैर में गोली लग गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शराब की दुकान पर बैठने वाले सुनील जायसवाल और पीतांबर को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया था. दुकान का मालिक दानवीर सिंह अभी भी फरार है. बाराबंकी जिले में मंगलवार को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने के साथ मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है और बाराबंकी तथा लखनऊ में 38 लोगों का इलाज चल रहा है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि अवैध रूप से बनाई जा रही शराब को असली बोतलों में भरकर बेचा गया जिससे 16 लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब पीने वाले 10 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई.

Share Now

\