Bank Strike Tomorrow: 19 नवंबर को बैंको की हड़ताल, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम
देश भर के बैंक कर्मचारी सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 19 नवंबर को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बैंक हड़ताल का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: देश भर के बैंक कर्मचारी सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 19 नवंबर को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. इस कदम से शनिवार को देश भर में बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की उम्मीद है. यूनाइटेड फोरम ने भी अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है. Bank Fraud: अकाउंट से किसी ने धोखे से निकाल लिए हैं पैसे, तो बैंक देगा वापस; इन स्टेप्स को करें फॉलो (Watch Video)
19 नवंबर को शनिवार है. 20 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम बैंक में जाकर पूरा करना है तो उसे आज ही निपटा लें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको इसके लिए दो दिन इंतजार करना होगा.
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा साति अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन की स्ट्राइक करने का फैसला किया है. हड़ताल का मुख्य कारण नौकरी की सुरक्षा है. यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि कई रिमाइंडर के बावजूद, बैंक एसोसिएशन ऑफ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ऑफिसर्स (कोलकाता) ASCBO को मान्यता देने में देरी कर रहा था.
हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में नकदी की समस्या आ सकती है. अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं, तो आज ही एटीएम से कैश निकाल लें.