Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया जुटाएगा 8000 करोड़ रुपये, शेयरधारकों की मिली मंजूरी
बैंक ऑफ इंडिया को इक्विटी शेयर सहित कई मोड के माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी अपने शेयरधारकों से मिल गई है. बैंक ने एक रेगुलर फाइलिंग में कहा कि शेयरधारकों ने शनिवार को एक जनरल मीटिंग में मंजूरी दी.
मुंबई, 20 सितम्बर: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को इक्विटी शेयर सहित कई मोड के माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी अपने शेयरधारकों से मिल गई है. बैंक ने एक रेगुलर फाइलिंग में कहा कि शेयरधारकों ने शनिवार को एक जनरल मीटिंग में मंजूरी दी.
इसने कहा कि उन्होंने "इक्विटी शेयरों / टियर-1/टियर-2 बॉन्ड के माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये की राशि तक नई पूंजी जुटाने की मंजूरी दी. कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक महामारी के बीच अपने बफर को मजबूत करने के लिए पूंजी जुटा रहे हैं.
बता दें कि 30 सितंबर 2020 से RBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit-Credit Card) से जुड़े कई नियम बदल रहा है. RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अलग से मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा ऑनलाइन लेनदेन, कार्ड नहीं होने पर लेनदेन और कांटेक्टलेस लेनदेन के लिए कार्ड पर सेवाओं को अलग से सेट करना होगा.