Bank Holidays in December 2020: दिसंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने के आने वाली बैंक की छट्टियों की लिस्ट जारी की है. बैंक के अपने जरूरी काम निपटाने के लिए आपका यह जानना जरूरी है कि दिसंबर के महीने कब-कब बैंक बंद रहेगा.

एसबीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने के आने वाली बैंक की छट्टियों की लिस्ट जारी की है. सभी रविवार को तो देशभर के सभी बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावे महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है. वहीं बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं. बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करती हैं. दिसंबर महीने में क्रिसमस का राष्ट्रीय अवकाश पड़ रहा है. इसके अलावे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में बैंक के अपने जरूरी काम निपटाने के लिए आपका यह जानना जरूरी है कि दिसंबर के महीने कब-कब बैंक बंद रहेगा.

यहां हम आपको बता रहे हैं कि दिसंबर महीने में किन-किन राज्यों में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए बैंक और ब्रांच की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें. Rules Changing From 1 December 2020: आज से बदल रहे हैं ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर.

यहां देखें हॉलिडे लिस्ट 

दिसंबर 1: नगालैंड में राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी

दिसंबर 1: अरुणाचल प्रदेश में फेथ दिवस की छुट्टी

दिसंबर 3: कर्नाटक में कनाकाडसा जयंती (Kanakadasa Jayanti) की छुट्टी

दिसंबर 3: त्रिपुरा में वर्ल्ड डिसएब्ल्ड डे की छुट्टी

दिसंबर 3: गोवा में Feast of St. Francis Xavire डे की छुट्टी

दिसंबर 5: जम्मू-कश्मीर में शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिन की छुट्टी

दिसंबर 6: रविवार

दिसंबर 12: दूसरा शनिवार

दिसंबर 13: रविवार

दिसंबर 18: मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि की छुट्टी

दिसंबर 18: छत्तीसगढ़ में गुरुघासी दास जयंती की छुट्टी

दिसंबर 19: गोवा लिबरेशन डे की छुट्टी

दिसंबर 19: पंजाब में गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस की छुट्टी

दिसंबर 20: रविवार

दिसंबर 25: क्रिसमस (राष्ट्रीय अवकाश)

दिसंबर 27: रविवार

दिसंबर 30: सिक्किम में तामू लोसर की छुट्टी

दिसंबर 30: मेघालय में यू कियांग नंगबाह की छुट्टी

दिसंबर 30: मणिपुर में न्यू ईयर इव की छुट्टी

6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 12 दिसंबर को दूसरा शनिवार है, और 26 दिसंबर को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

Share Now

\