Rules Changing From 1 December 2020: आज से बदल रहे हैं ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: साल के आखिरी महीने के पहले दिन यानी 1 दिसंबर 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें गैस सिलेंडर के दाम, RTGS और रेलवे से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे, ज‍िसका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ने वाला है. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को लेकर नियम में बदलाव किया है. ये नियम कैश ट्रांसफर से जुड़े हैं. इसके अलावा हर महीने एलपीजी सिलेंडर के रेट्स अपडेट होते हैं. आइये जानते हैं कि 1 दिसंबर से कौन से नियम बदल रहे हैं जिनका असर आपकी जेब पर होगा.

24 घंटे उपलब्ध होगी RTGS की सुविधा

कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि 1 दिसंबर 2020 से RTGS ट्रांजैक्शन की सुविधा 24 घंट के लिए उपलब्ध होगी. एक दिसंबर से बैंक ग्राहकों के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की सुविधा 24*7 उपलब्ध होगी. मौजूदा नियमों के मुताबिक दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर महीने के सभी वर्किंग डे पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक RTGS की मदद से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. नियमों में बदलाव के बाद एक दिसंबर से यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी. Prefix Zero: ध्यान दें! 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने से पहले लगाना पड़ेगा ‘0’

PNB के ATM से कैश निकासी OTP बेस्ड होगी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 दिसंबर से कैश ​निकाशी का नियम बदल दिया है. नए मुताबिक 1 दिसंबर से PNB वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है. एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी. पीएनबी बैंक में ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा.

PNB ने जारी किया वीडियो:

चलेंगी ये नई ट्रेनें

कोरोना संकट के चलते अभी भी कई रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो पाई है. इस बीच रेलवे की ओर से 1 दिसंबर से नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. एक दिसंबर से यात्रियों के लिए झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल ट्रेनें उपलब्ध होंगी. इन दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है. इसके अलावा 01077/78 पुणे-जम्मू तवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल हर दिन चलेंगी.

गैस सिलेंडर की कीमतें

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती हैं. ऐसे में संभव है कि 1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.