Bank Holiday October 2020: अक्टूबर में इस दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें हॉलिडे लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कुछ दिनों का उल्लेख किया है जब अक्टूबर के महीने में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में भिन्न होती हैं और साथ ही सभी बैंकिंग कंपनियों द्वारा मानी नहीं जाती हैं. बैंकिंग छुट्टियां विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती हैं. यह भी पढ़ें: September 2020 Festival Calendar: अनंत चतुर्दशी से हो रही है सितंबर माह की शुरुआत, देखें इस महीने पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

इस साल अक्टूबर महीने में बहुत सारे त्योहारों की वजह से गवर्मेंट हॉलिडेज पड़ने वाली हैं. बैंक बंद होने के कारण आप लेन देन का काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए अगर आपको अक्टूबर के महीने में किसी को भुगतान करना है या पेमेंट क्लियर करवाना है पहले ही कर लें, नहीं तो आगे आपको समस्या आ सकती है. आपने कम में बाधा न आने के लिए आप नीचे दी गई हॉलिडे लिस्ट को फ़ॉलो कर अपने पैसों की लेन देन आसानी से कर सकते हैं.

देखें लिस्ट:

तारीख  दिन त्योहार  
02 OCTOBER Friday Mahatma Gandhi Jayanti
04 OCTOBER Sunday Chellum regional holiday
08 OCTOBER Thursday
10 OCTOBER Saturday Second Saturday
11 OCTOBER Sunday
17 OCTOBER Saturday Kati Bihu in Assam
1 8 OCTOBER Sunday
23 OCTOBER Friday Mahashaptami Regional Holiday
24 OCTOBER Saturday Mahashtami Regional Holiday
25 OCTOBER Sunday
 26 OCTOBER Monday Vijaya Dashami
29 OCTOBER Thursday Milad-e-sharif, regional holiday
30 OCTOBER Friday Eid-e-Milad
31 OCTOBER Saturday Maharshi Valmiki, Sardar Patel Jayanti, regional holiday

 

ऊपर लिस्ट में दी गई छुट्टियों को विभिन्न क्षेत्रों में राज्य द्वारा घोषित छुट्टियों के अनुसार मनाया जाएगा, हालांकि राजपत्रित छुट्टियों के लिए, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर आप बैंक लेनदेन गतिविधियों की बेहतर तरीके से योजना बना पाएंगे. लंबे वीकेंड के लिए आप अपनी छुट्टियों को अच्छी तरह से प्लान कर सकते हैं.