बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का रेजीडेंस परमिट एक साल के लिए बढ़ा, गृह मंत्रालय से अवधि बढ़ाने की लगाई थी गुहार

विवादित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के रेजीडेंस परमिट को गृह मंत्रालय ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वीडन की नागरिक तस्लीमा को 2004 से लगातार भारत में रहने की अनुमति मिल रही है.

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का रेजीडेंस परमिट एक साल के लिए बढ़ा,  गृह मंत्रालय से अवधि बढ़ाने की लगाई थी गुहार
तस्लीमा नसरीन (Photo Credits: Twitter|@taslimanasreen)

नई दिल्ली: विवादित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasrin)के रेजीडेंस परमिट को गृह मंत्रालय ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वीडन की नागरिक तस्लीमा को 2004 से लगातार भारत में रहने की अनुमति मिल रही है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके रेजिडेंस परमिट को एक और साल के लिए जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. 56 वर्षीय लेखिका को पिछले सप्ताह तीन महीने का रेजीडेंस परमिट दिया गया था जिसके बाद उन्होंने टि्वटर पर गृह मंत्री अमित शाह से इसे एक साल तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.

तस्लीमा ने 17 जुलाई को ट्वीट किया, ‘‘माननीय अमित शाह जी, मेरा रेजीडेंस परमिट बढ़ाने के लिए मैं दिल से आपको शुक्रिया कहना चाहती हूं लेकिन मैं हैरान हूं कि यह केवल तीन महीने के लिए ही बढ़ाया गया। मैंने पांच साल के लिए आवेदन किया था लेकिन मुझे एक साल का विस्तार मिलता रहा है। माननीय राजनाथ जी ने मुझे आश्वस्त किया था कि मुझे 50 साल का विस्तार मिलेगा. भारत मेरा एकमात्र घर है. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी मदद करेंगे.’लेखिका ने कहा, ‘‘हर बार मैं अपने पांच साल के भारतीय रेजीडेंस परमिट के लिए आवेदन करती हूं और मुझे एक साल का परमिट मिलता है। इस बार भी मैंने पांच साल के परमिट के लिए आवेदन किया लेकिन मुझे तीन महीने की अनुमति मिली। उम्मीद करती हूं कि गृह मंत्री कम से कम एक साल के लिए मेरे रेजीडेंस परमिट को बढ़ाने पर पुनर्विचार करेंगे.’’ यह भी पढ़े: US वीजा के लिए अमेरिका ने नियमों में किया बदलाव, अब देनी होगी 5 साल के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी

रेजीडेंस परमिट को एक साल तक बढ़ाने के बाद तस्लीमा ने फिर ट्वीट किया. तस्लीमा ने कहा, ‘‘टि्वटर बहुत शक्तिशाली है. 16 जुलाई को मैंने ट्वीट किया था कि मेरे रेजीडेंस परमिट को बढ़ाया नहीं गया। 17 जुलाई को इसे बढ़ाया गया लेकिन सिर्फ तीन महीने के लिए। टि्वटर पर कई मित्रों ने गृह मंत्रालय से इसे लंबी अवधि तक बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे आज एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। फैसला बदलने के लिए गृह मंत्रालय का शुक्रिया। मेरे टि्वटर के दोस्तों को प्यार।’’तस्लीमा को उनके कथित इस्लामिक विरोधी विचारों के लिए कट्टवादी समुदायों की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद 1994 में उन्हें बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था। तब से वह निर्वासित जीवन जी रही हैं.

वह पिछले दो दशकों के दौरान अमेरिका और यूरोप में भी रहीं.बहरहाल, कई बार उन्होंने स्थायी रूप से भारत खासतौर से कोलकाता में रहने की इच्छा जताई।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तस्लीमा ने भारत में स्थायी निवास के लिए भी आवेदन किया था लेकिन गृह मंत्रालय ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया।लेखिका को उनके काम के खिलाफ मुसलमानों के एक वर्ग के हिंसक प्रदर्शनों के बाद 2007 में कोलकाता भी छोड़ना पड़ा था।तस्लीमा ने कहा था कि अगर वह भारत में नहीं रह पाई तो इससे उनकी ‘‘पहचान का संकट’’ होगा जो उनके लेखन और महिला अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई पर असर डालेगा.


संबंधित खबरें

Maharashtra Cabinet Expansion: BJP के पास गृह मंत्रालय और राजस्व, शिवसेना को स्वास्थ्य और परिवहन, एनसीपी को वित्त, महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज

Dilip Jaiswal On Opposition: महागठबंधन नेताओं को पढ़ना चाहिए इतिहास, सीएम आवास से चलता था अपराध

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स पर गंभीर आरोप, LSG ने लखनऊ पुलिस को नहीं किया 10 करोड़ रुपये का भुगतान

Bihar Govt Bans All Social Networking Sites For Three Days: बिहार के दरभंगा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 जुलाई तक सोशल नेटवर्किंग साइट बंद

\