Bangalore: सहयोगी से प्रताड़ित लखनऊ की दंत चिकित्सक ने बेंगलुरु में की आत्महत्या

लखनऊ की एक महिला दंत चिकित्सक ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अपने सहकर्मी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में काम करती थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

बेंगलुरू, 2 फरवरी : लखनऊ की एक महिला दंत चिकित्सक ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अपने सहकर्मी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक उसी अस्पताल में काम करने वाला सुमित नाम का सहकर्मी उसे परेशान कर रहा था.

आरोप है कि सुमित ने पीड़िता को जबरन शादी करने के साथ ही शराब पीने और धूम्रपान करने के लिए भी दबाव डाल रहा था. आरोपी मृतका को रुपए देने के लिए भी तंग कर रहा था. लेकिन उसने उसके सभी अनुरोधों को ठुकरा दिया. यह भी पढ़े : Tamil Nadu: भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल, कॉलेज में छुट्टी

इससे खफा सुमित ने कथित तौर पर अस्पताल में पीड़िता के चरित्र के बारे में अफवाह फैला दी. इसके बाद महिला ने खुदकुशी जैसा घातक कदम उठा लिया. घटना 25 जनवरी को हुई थी. संजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\