मुंबई: बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) के समीप बड़ी संख्या में मजदूरों को जमा होने को लेकर जहां मुंबई पुलिस ने 800-1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने प्रवासी मजदूरों को भड़काने के आरोप में ऐरोली से विनय दुबे (Vinay Dubey) नाम के आरोपी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया आरोपी सोशल मीडिया पर देश में जब से लॉकडाउन घोषित है. तब से ही मुंबई और आस-पास के जिलें नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, कलयाण के मजदूरों को 'चलो घर की ओर' नाम का कैंपेन सोशल मीडिया पर चलाकर भड़काता रहा है.
पुलिस की माने तो विनय दुबे कुछ इसी तरफ से अपने एक फेसबुक पोस्ट में 14 तारीख को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जमा होने की बात कहा था. उसका इशारा था कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा है और बांद्रा से उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए गांव जाने के लिए ट्रेन जायेगी. वहीं वह प्रवासी मजदूरों को गांव जाने को लेकर कुर्ला में 18 अप्रैल को मोर्चा प्रदर्शन की भी धमकी दी थी. उसके इस धमकी को लेकर ही नवी मुंबई पुलिस विनय दुबे को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस के हवाले किया. जो अब मुंबई पुलिस बांद्रा स्टेशन के पास मजदूरों को जमा होने के मामले में उससे पूछताछ करेगी. यह भी पढ़े: बांद्रा की घटना पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- ट्रेनें शुरू होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं
बांद्रा स्टेशन मामले में विनय दुबे हिरासत में:
A man, Vinay Dubey has been detained by Navi Mumbai Police in Airoli for threatening a huge protest by migrant labourers in Kurla, Mumbai on 18th April. He has been handed over to Mumbai Police: Navi Mumbai Police #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 14, 2020
वहीं विनय दुबे को हिरासत में लेने से पहले ही बांद्रा में घटित घटना को लेकर गृह मंत्री अनिल देशमुख आदेश दे चुके हैं कि जो भी यह अफवाह फैलाया है कि बांद्र स्टेशन से 14 तारीख को गांव के लिए ट्रेन जायेगी. उसके खिलाफ जांच की जाए और सख्त से सख्तकार्रवाई की जाए. बाता दें कि मुंबई पुलिस ने बांद्रा में जमा होने के मामले में जो 800-1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143, 147, 149, 186, 188 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है