कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) की हालत बेहद खराब है. पाकिस्तानी नेताओं की मनमानी ने वहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है. आम आदमी तो छोड़ो वहां के नेता भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के एक नेता ने तो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के चलते भारत में शरण मांगी है. दरअसल पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के पूर्व विधायक बलदेव कुमार (Baldev Kumar) ने भारत में शरण देने की मांग की है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. बलदेव कुमार खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे चुके हैं.
बता दें कि फिलहाल इस समय बलदेव कुमार भारत के पंजाब में मौजूद हैं. जो अब भारत से वापिस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू-सिख महफूज नहीं हैं. वहां उन पर अत्याचार होते हैं. लोगों के मन में डर बना हुआ है. इस समय पंजाब में बलदेव कुमार के साथ उनका पूरा परिवार है. उनकी पत्नी दो बेटे और एक बेटी है. जो भारत सरकार से अपील कह रहा है कि उसे न भेजा जाए.
Baldev Kumar, former MLA of Pakistan PM Imran Khan's Pakistan Tehreek-i-Insaf (PTI) party: Not only minorities but even Muslims are not safe there (Pakistan). We are surviving in Pakistan with lot of difficulties. I request Indian govt to give me asylum here. I will not go back. pic.twitter.com/V3J8TWeuG4
— ANI (@ANI) September 10, 2019
यह भी पढ़ें:- UNHRC की बैठक में पाकिस्तान आज अलापेगा कश्मीर का राग, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाफ अब उसके देश में कोहराम मचना शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में दंगों के बीच आजादी की मांग करने वाले 22 समर्थकों को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया था. पूरी दुनिया के सामने कश्मीर में 'मानवाधिकारों के उल्लंघन' का रोना रोने वाला पाकिस्तान मानवाधिकारों को लेकर खुद कितना गंभीर है, इसका अंदाज देश के ठप पड़े मानवाधिकार आयोग की दशा से लगाया जा सकता है.