Bakrid Mubarak 2020: देश में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी बकरीद की मुबारकबाद
रमजान ईद के बाद बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मुस्लिमों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस मुबारक मौके पर लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है.
Eid-al-Adha Mubarak 2020: आज (1 अगस्त 2020) पूरे देश में बकरीद (Bakrid) यानी ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच बकरीद के इस मुबारक मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में लोगों ने नमाज अदा की. बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा करने के बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में बकरों की बलि देते हैं. कुर्बानी के बाद गोश्त को तीन भागों में बांटा जाता है, जिसका पहला हिस्सा परिवार के लिए, दूसरा हिस्सा दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों-जरूरतमंदों के लिए रखा जाता है. इस दिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे कुर्बानी का पर्व (Qurbani Eid) भी कहा जाता है.
रमजान ईद के बाद बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मुस्लिमों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस मुबारक मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा है ईद-उल-अजहा पर बधाई. यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. भाईचारें और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है.
पीएम मोदी ने दी बकरीद की मुबारकबाद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. यह भी पढ़ें: Bakrid 2020: देश में आज मनाई जा रही है बकरीद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज; देखें तस्वीरें
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा ईद मुबारक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बकरीद मुबारक कहा है. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा है- आप सभी को ईद अल-अजहा मुबारक.
राहुल गांधी ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ईद के इस मौक पर मैं आप सबकी और मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे की तरक्की की दुआ करती हूं.
प्रियंका गांधी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है, लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कोई कमी नहीं है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने दी मुबारकबाद
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी बकरीद के मुबारक मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- आप सभी को ईद-उल-अजहा मुबारक.
शाहनवाज हुसैन ने दी ईद की मुबारकबाद
गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के चलते बकरीद की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ गई है, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. बकरीद के मुबारक मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. इसके अलावा देश के तमाम मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोग ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और इस पर्व को मना रहे हैं.