बहराइच (Bahraich) जिले में नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा इलाके में केन्द्र सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजना का दुरूपयोग करके कर चोरी (Tax Evasion) के प्रयास का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस सम्बंध में सीमाशुल्क विभाग ने शुक्रवार को अवैध रूप से नेपाल निर्यात की जा रही करीब साढ़े नौ लाख कीमत की रबर स्ट्रिप और एक वाहन जब्त किया है. इस सामान का प्रयोग टायरों में किया जाता है. लैंड कस्टम स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन की एक निर्यातक फर्म यूनीपैक रबर लिमिटेड के एजेंट हसीब अहमद ने नेपाल भेजी जा रही रबर स्ट्रिप के 1160 नग भेजने से संबंधित सीमाशुल्क के भुगतान के लिए दस्तावेज पेश किये.
ड्यूटी पर तैनात सीमाशुल्क निरीक्षक प्रदीप तिवारी व अन्य को शक हुआ तो उन्होंने माल की गिनती शुरू कर दी. इस पर आश्चर्यजनक रूप से उन्हें 560 नग ही रबर स्ट्रिप ही प्राप्त हुईं. अहमद माल कम होने का कोई कारण नहीं बता सके. मिश्र ने बताया कि भारत सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजना का अनुचित फायदा उठाने की नीयत से कम माल भेजकर कागजात में उसकी मात्रा ज्यादा बताने का काम किया गया है. यह भी पढ़ें- बहराइच में 30 लाख की चरस बरामद, एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि सीमाशुल्क अधिनियम 1962 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर करीब साढ़े नौ लाख कीमत की 560 रबर स्ट्रिप और उन्हें ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया है.