बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री के 'हिंदू ग्राम' में कौन खरीद सकता है फ्लैट? जानें कीमत समेत पूरी डिटेल

छतरपुर (मध्यप्रदेश): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हिंदू ग्राम’ को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है. सोशल मीडिया से लेकर ज़मीन तक चर्चा है कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ हिंदुओं के लिए है या कोई भी इसमें फ्लैट खरीद सकता है? साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इस बहुचर्चित ‘हिंदू ग्राम’ में घर कितने का मिल रहा है और इसे खरीदने की प्रक्रिया क्या है?

क्या सिर्फ हिंदू ही खरीद सकते हैं फ्लैट?

बागेश्वर धाम से एक किलोमीटर दूर बन रहा 'हिंदू ग्राम' धीरे-धीरे आकार ले रहा है. यह जिस गांव में बन रहा हैं, वहां पहले से ही 100 फिसदी लोग हिंदू ही है. यह एक निजी आवासीय परियोजना है जिसे बागेश्वर धाम जनसेवा समिति द्वारा विकसित किया जा रहा है. बागेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी का भी कहना है कि "हम किसी को धर्म के आधार पर नकार नहीं सकते. हम सिर्फ सनातन संस्कृति और जीवनशैली को बढ़ावा देना चाहते हैं."

बागेश्वर धाम से जुड़े मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी ने स्पष्ट किया है कि गढ़ा गांव में वर्तमान में कोई मुसलमान निवास नहीं करता, लेकिन इसके बावजूद इसे सरकारी या संवैधानिक रूप से 'हिंदू ग्राम' घोषित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा: "यह सही है कि गढ़ा गांव में कोई मुसलमान नहीं रहता. यहां वर्षों से ऐसी सामाजिक व्यवस्था चली आ रही है, लेकिन हमारे देश का एक संवैधानिक ढांचा है, जिसमें हर नागरिक को स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है. हम किसी गांव को ऑफिशियल तौर पर हिंदू ग्राम घोषित नहीं कर सकते। देश में ऐसे 6 से 7 लाख गांव होंगे जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं, लेकिन कोई भी गांव अब तक 'घोषित हिंदू ग्राम' नहीं है."

कमल अवस्थी ने आगे कहा कि, महाराज जी (धीरेंद्र शास्त्री) का उद्देश्य यही है कि जब कहीं से शुरुआत नहीं हुई है, तो वो इस प्रयास की शुरुआत अपने धाम से करें। इससे यह संदेश अन्य सनातनियों तक पहुंचे और वे भी इस दिशा में आगे बढ़ें."

कितने का है एक फ्लैट?

प्रोजेक्ट के तहत जो फ्लैट बनाए जा रहे हैं वे वन बीएचके (1 BHK) होंगे. हर फ्लैट की अनुमानित कीमत ₹17 लाख रुपए रखी गई है. यह प्राइस शुरुआती फेज़ के लिए है. चूंकि प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है, आगे कीमतों में वृद्धि संभव है.

क्या बुकिंग अभी चालू है?

जी हां, हिंदू ग्राम में बुकिंग चालू है. अभी तक 15 फ्लैट बुक हो चुके हैं, जिनमें से पहली बुकिंग अमेरिका से आई है. दिलचस्प बात यह है कि बुकिंग करने वाले ज़्यादातर लोग दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों से हैं.

कैसे करें बुकिंग?

बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है और इसके लिए सीधे बागेश्वर धाम संपर्क करना होगा.

बुकिंग प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  • ₹25,000 में बुकिंग की शुरुआत
  • इसके बाद 15 से 30 अप्रैल के बीच ₹5 लाख जमा करना होगा
  • बाकी राशि 12 किस्तों में चुकानी होगी
  • पूरी राशि चुकाने के बाद पजेशन (अधिकार) मिलेगा

क्या रजिस्ट्री होगी?

नहीं. इस प्रोजेक्ट में फिलहाल रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है. इसके बजाय एग्रीमेंट (अनुबंध) आधारित स्वामित्व दिया जाएगा. इसका मतलब है कि फ्लैट का मालिकाना हक एग्रीमेंट के ज़रिए तय होगा, लेकिन कानूनी रूप से यह रजिस्ट्री जितना मजबूत नहीं होता.

क्या मिलेगा इस प्रोजेक्ट में?

  • 3 मंज़िला बिल्डिंग में 24 फ्लैट
  • हर फ्लैट में बेडरूम, हॉल, किचन, वॉशरूम, बालकनी
  • सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, पार्क
  • साथ ही यज्ञशाला, गोशाला, वैदिक स्कूल, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और उत्सव भवन

शुरुआत हो चुकी है

निर्माण स्थल पर ईंटें, सीमेंट, सरिया, गिट्टी रखे जा चुके हैं और खुदाई का काम जोरों पर है. एक बड़ा बैनर “प्रस्तावित हिंदू ग्राम” का लगा हुआ है, जिसमें पूरी योजना का मैप भी दर्शाया गया है.