Badlapur Encounter: बदलापुर केस में आरोपी अक्षय शिंदे की मौत के बाद जज की मौजूदगी में हुआ पंचनामा, मुंबई के JJ अस्पताल में आज होगा पोस्टमॉर्टम!
आरोपी शिंदे की मौत के बाद उसके शव कलावा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल आज सुबह जज की मौजूदगी में पंचनामा किया गया.
Badlapur Akshay shinde Encounter: मुंबई से सटे बदलापुर दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. क्योंकि पुलिस की हिरासत में जेल लेकर जा रहे अक्षय शिंदे पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की थी. फायरिंग की घटना में अक्षय शिंदे के घायल होने पर उसे छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी शिंदे की मौत के बाद उसके शव को आज सुबह में जज की मौजूदगी में पंचनामा किया गया.
मृतक आरोपी अक्षय शिंदे का पंचनामा किए जाने के बाद उसके शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में भेजा जाएगा. जहां पर उसके शव का पोस्टमॉर्टम अस्पताल के विशेषज्ञों और फोरेंसिक टीम की निगरानी में की जाएगी. यह भी पढ़े: Badlapur Sexual Assault: आरोपी अक्षय की मौत पर बोले CM शिंदे, पुलिस ने अपनी रक्षा में गोली चलाई
आरोपी अक्षय शिंदे का मुंबई के जेजे अस्पताल में होगा पोस्ट मार्टम:
अक्षय शिंदे बच्ची यौन शोषण मामले में हुआ था गिरफ्तार
बताना चाहेंगे कि 14 अगस्त को बदलापुर में एक बच्ची ने अपने मां–पिता से गुप्तांग में दर्द की शिकायत की थी. बच्ची से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके स्कूल में कार्यरत 23 वर्षीय एक सफाईकर्मी ने उसके गुप्तांग को स्पर्श किया था. इसके बाद, लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी की कक्षा में पढ़ने वाली दूसरी बच्ची के माता-पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने भी यही बताया कि उनकी बच्ची भी कुछ दिनों से स्कूल जाने से डर रही है.
इसके बाद दोनों बच्चियों को चिकित्सकीय जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां पता चला कि दोनों के साथ बदसलूकी हुई है। दोनों बच्चियों के माता-पिता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाए उन्हें कई घंटे तक बाहर बैठाकर रखा और आश्वस्त किया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.