झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की 14 साल बाद BJP में वापसी, अमित शाह ने किया स्वागत
शाह ने मरांडी को आश्वासन दिया कि उन्हें बीजेपी में उचित सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी. शाह ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘मुझे खुशी है कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी में लौट आए हैं,
रांची: झारखंड में आयोजित भव्य समारोह के दौरान बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा सोमवार को अमित शाह के मौजूदगी में विलय हो गई. जहां पर अमित शाह ने फूलों की माला पहनाकर बाबूलाल मरांडी का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद अन्नपूर्णा देवी, लक्ष्मण गिलुवा, सांसद पीएन सिंह समेत झारखंड बीजेपी के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. बता दें कि बाबूलाल मरांडी 14 साल बीजेपी में वापस लौटे हैं.
शाह ने मरांडी को आश्वासन दिया कि उन्हें बीजेपी में उचित सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी. शाह ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘मुझे खुशी है कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी में लौट आए हैं, मैं 2014 में पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी वापसी
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त कर यह सुनिश्चित किया कि कश्मीर हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बन जाए. ’’मरांडी नवंबर 2000 से मार्च 2003 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे। चार बार सांसद रहे मरांडी ने 2006 में भाजपा से अलग हो कर अपनी ‘‘झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक)’’ पार्टी बना ली थी. (इनपुट भाषा)