Ghaziabad News: मुरादनगर रैपिड ट्रेन स्टेशन से बीटेक छात्र ने छलांग लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस; VIDEO

गाजियाबाद के मुरादनगर स्टेशन से शनिवार को एक छात्र ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3 बजे आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन से बीटेक के छात्र ने छलांग लगाकर लगा ली.

Photo- X

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर स्टेशन से शनिवार को एक छात्र ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3 बजे आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन से बीटेक के छात्र ने छलांग लगाकर लगा ली. छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्र एसआरएम यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहा था.

पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कॉलेज के अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढें: UP Shocker: गाजियाबाद में दो लोगों ने मर्डर के बाद शख्स का काटा सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादनगर रैपिड ट्रेन स्टेशन से बीटेक छात्र ने छलांग लगाकर दी जान

ज्ञात हो कि, अभी तक मेट्रो स्टेशन से आत्महत्या और इस तरीके की घटनाएं सामने आती रही है. लेकिन, नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से इस तरह की यह पहली घटना है.

Share Now

\