अयोध्‍या: राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हमला कर सकते हैं जैश और लश्कर के आतंकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्मभूमि पूजन के दिन आतंकी हमला कर सकते हैं. अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को होना है. इस दौरान वहां पर खुद पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. गृह मंत्रालय से इंटेलिजेंस को इनपुट जारी कर कहा गया है कि अफगानिस्तान में ट्रेन किए गए पाकिस्तान के आतंकी भारत आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. 5 अगस्त का दिन इसलिए भी बेहद खास है कि क्योंकि इसी दिन 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था और ठीक इसी दिन को अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. वहीं इस जानकरी के मिलने के बाद से भारतीय खुफिया विभाग सतर्क हो गई हैं.

अयोध्या (Photo Credits: ANI)

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्मभूमि पूजन के दिन आतंकी हमला कर सकते हैं. अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को होना है. इस दौरान वहां पर खुद पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. गृह मंत्रालय से इंटेलिजेंस को इनपुट जारी कर कहा गया है कि अफगानिस्तान में ट्रेन किए गए पाकिस्तान के आतंकी भारत आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. 5 अगस्त का दिन इसलिए भी बेहद खास है कि क्योंकि इसी दिन 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था और ठीक इसी दिन को अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. वहीं इस जानकरी के मिलने के बाद से भारतीय खुफिया विभाग सतर्क हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर राजधानी दिल्ली, अयोध्या और जम्मू कश्मीर है. जिसके लिए आतंकियों को तीन से पांच लोगों के गुट में हमला करने को कहा गया है. इस हमले के लिए आईएसआई (ISI) ने लिए जैश और लश्कर के आतंकियों की ट्रेनिंग कराई है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी मिलने पर अयोध्या, जम्मू कश्मीर और दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दिया गया है. दरअसल ठीक दस दिन बाद भारत के आजादी का पर्व है. ऐसे में आतंकी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिकल 370 के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा समाप्‍त करने की पहली बरसी और अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का दिन इसलिए चुना है कि इस आतंकी हमले से देश के माहौल में अशांति फैले. वहीं पाकिस्तानी आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयब्बा और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकियों को फिदायीन हमला करने को कहा है.

गौरतलब हो कि अयोध्या में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो. इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी पुलिसवालों की छुट्टियों को कैंसल कर दिया है. वहीं अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस और खुफिया विभाग की पैनी नजर होगी.

Share Now

\