Ayodhya: अयोध्या में 10 करोड़ की लागत से 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज', छह माह में होगा तैयार

अयोध्या क्षेत्र में बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज' के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड ने तैयारी शुरू कर दी है और प्रक्रिया को कॉन्ट्रैक्टर्स व एजेंसी को आबद्ध करके पूरा किया जाएगा.

Ayodhya Ram Mandir Visuals (Photo Credit: ANI)

अयोध्या, 24 जनवरी : अयोध्या क्षेत्र में बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज' के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड ने तैयारी शुरू कर दी है और प्रक्रिया को कॉन्ट्रैक्टर्स व एजेंसी को आबद्ध करके पूरा किया जाएगा. इस प्रक्रिया को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) बेसिस पर पूरा किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इस ब्रिज के निर्माण पूर्व सर्वे व टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन समेत तमाम प्रक्रियाओं को आईआईटी व एनआईआईटी की देखरेख में पूर्ण किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या के समेकित विकास के दृष्टिगत एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. इसी के क्रियान्वयन के जरिए अयोध्या में इस रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है. यह भी पढ़ें : Bengaluru American Pitbull Attack: बेंगलुरु में अमेरिकी पिटबुल ने लड़की पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कार्ययोजना के अनुसार, बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ओवरब्रिज के वास्तुशिल्प व संरचनात्मक डिजाइन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा. सभी आवश्यक सेवाओं के डिजाइन, काम शुरू करने के लिए आवश्यक स्थानीय निकायों/प्राधिकरणों से अनिवार्य अनुमोदन प्राप्त करने, काम और सेवाओं के निष्पादन और संपत्तियों को सभी पहलुओं में रहने योग्य बनाने के बाद सौंपने की प्रक्रिया को लेकर कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है.

इसके जरिए बाराबंकी-अकबरपुर रेलवे मार्ग पर एलसी नंबर 108ए पर आरओबी के 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज' हिस्से का निर्माण सुनिश्चित होगा. ईपीसी मॉड्यूल पर दो वर्षों के इवैल्यूएशन पीरियड के हिसाब से इस ब्रिज का विकास होगा, जिसे 6 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा. इस परियोजना के पूर्ण होने पर बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर कनेक्टिविटी में इजाफा होगा और रेल आवागमन सुलभ हो जाएगा.

Share Now

\