एक ऑटोरिक्शा चालक का शव, जो पिछले कुछ दिनों से लापता था, राष्ट्रीय राजधानी के न्यू अशोक नगर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में पाया गया. मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में की गई है और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार रिक्शा चालक कोंडली इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. उनके परिवार ने सोमवार को घर न लौटने पर मंगलवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विवेक की बहन रीना ने कहा कि उसका भाई अनिल नाम के व्यक्ति का किराये पर ऑटो चलाता था. यह भी पढ़ें: नोएडा: कमरे के अन्दर मृत पाए गए पति-पत्नी, शव के पास रोता- बिलखता-मिला बच्चा
रीना के अनुसार रविवार को जब उनका भाई दो दिनों के बाद घर लौटे तो वह ठीक नहीं थे, उनकी तबियत कुछ खराब लग रही थी. सीसीटीवी वीडियो के सामने आने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने ऑटो के मालिक अनिल और उसके दो दोस्तों - रितेश और धर्मेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को सड़क पर कुमार के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अनिल और उसके दो दोस्त हैं, जिन्होंने मृतक के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कुमार के परिवार ने दावा किया कि पुलिस मामले की सही जांच नहीं कर रही है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.