
Bengaluru Auto Fare Hike: बेंगलुरु में अब ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ चूका है. अब यात्रियों को पहले 1.9 किलोमीटर के लिए 36 रूपए चुकाने होंगे. जो पहले 30 रूपए थे. इसके बाद अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 18 रूपए देने होंगे, जबकि पहले इसके लिए 15 रूपए देने होते थे. बता दें की राज्य सरकार ने किराए में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है.जानकारी के अनुसार, राज्य के परिवहन मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने जिला परिवहन प्राधिकरण की सिफारिश को मंजूरी दे दी है.यह प्रस्ताव अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजा गया है, जिसकी घोषणा जल्द ही होने की संभावना है.डीटीए अध्यक्ष और बेंगलुरु अर्बन के डिप्टी कमिश्नर जगदीश जी ने पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सिफारिश की थी.
मार्च में हुई इस समिति की बैठक में यातायात स्थितियों, मांग, और ऑटो चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई थी. ये भी पढ़े:Karnataka Government’s Clarification: 10 घंटे काम को लेकर कर्मचारियों का विरोध, केआईटीयू ने भी जताई नाराजगी, कर्नाटक सरकार ने दी सफाई
यूनियन चाहती थी और अधिक बढ़ोतरी
ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन (ARDU) और आदर्श ऑटो व टैक्सी यूनियन (AATDU) ने 40 रूपए बेस फेयर और 20 रूपए प्रति किलोमीटर की मांग की थी. हालांकि समिति ने केवल 20% बढ़ोतरी को ही मंजूरी दी.
बाइक टैक्सी पर रोक के बाद सरकार ने लिया निर्णय
पहले सरकार किराया बढ़ाने को लेकर संकोच में थी, क्योंकि सस्ती बाइक टैक्सियों से प्रतिस्पर्धा का डर था. लेकिन 16 जून से बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध लगने के बाद सरकार ने ऑटो चालकों की मांग को मानते हुए यह फैसला लिया.
मीटर री-कैलिब्रेशन बन सकता है परेशानी का कारण
पीस ऑटो यूनियन के रघु नारायण गौड़ा ने कहा कि किराया असमान 36 और 18 रूपए होने से मीटर सेट करने और पैसे लौटाने में दिक्कत आ सकती है। साथ ही, मीटर को नए किराए पर सेट करने की प्रक्रिया में छह महीने तक का समय लग सकता है.