Australia Stops Indian Flights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर रोक लगाई

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निलंबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैसले के चलते यह फैसला किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मेलबर्न, 27 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निलंबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैसले के चलते यह फैसला किया गया. इसके साथ ही उन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए तत्काल पैकेज देने की घोषणा भी की.

कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत से उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा 15 मई को की जाएगी. मॉरिसन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत एक बहुत विकराल प्रकोप का सामना कर रहा है.’’ यह भी पढ़ें : Air India विमान के चालक दल का सदस्य कोरोना संक्रमित, यात्रियों को लिये बिना लौटी उड़ान

ताजा फैसले से सिडनी में सीधी उड़ानों और डार्विन जाने वाली दो उड़ानें प्रभावित होंगी. इस फैसले से हजारों लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs PAK 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का किया फैसला, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

AUS vs PAK 2nd T20I, Sydney Cricket Ground Stats And Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 से पहले जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

AUS vs PAK 2nd T20I 2024 Live Streaming: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त

AUS vs PAK 2nd T20I 2024 Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20आई में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

\