Aurangzeb Lane Renamed in Delhi: सेंट्रल दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को एलान किया कि अब इस सड़क को भारत के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से जाना जाएगा. औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है.
नाम बदलने का सिलसिला दिल्ली के अलावा कई राज्यों में जारी है. कही पर स्टेशनों के नाम तो कही सड़क मार्ग के नाम लगातार बदले जा रहे हैं. हाल ही में बीजेपी शासित कई राज्यों में मुगल बादशाहों के नाम बदलकर उन्हें दूसरा नाम दिया गया.
BIG ⚡️ Ahead of #EidAlAdha , The Aurangzeb Lane in the Lutyens' Delhi has been renamed Dr APJ Abdul Kalam Lane pic.twitter.com/fJEiTS8tgT
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 28, 2023