औरंगाबाद: महागठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद सड़क दुर्घटना में घायल, हत्या की कोशिश का लगाया आरोप
हादसे में उपेंद्र को काफी चोट आई है जबकि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 'हम' प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और इसे हत्या की कोशिश करने का आरोप बताया.
बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में एनएच 139 पर बिजहर गांव के समीप कार दुर्घटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद (Upendra Prasad) घायल हो गए. उनके सिर और सीने में चोटें आई हैं. शनिवार की रात वे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अंबा की तरफ जा रहे थे तभी बिजहर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी.
हादसे में उपेंद्र को काफी चोट आई है जबकि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 'हम' प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और इसे हत्या की कोशिश करने का आरोप बताया. यह भी पढ़ें- बिहार: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
जीतन राम मांझी की पार्टी हम से उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद ने इस घटना को लेकर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. वहीं आरजेडी नेताओं ने इसे प्रायोजित हमला बताया है जबकि पुलिस इसे दुर्घटना मान रही हैहालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि ये एक दुर्घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.