लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार ने पार्टी से दिया इस्तीफा, औरंगाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव
अब्दुल सत्तार (Photo Credits Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र की सिलोद सीट से कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार (MLA Abdul Sattar) ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सत्तार (54) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने आज पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया हूं. जिसके बाद मैं अब औरंगाबाद लोकसभा सीट (Aurangabad LokSabha seat) से चुनाव लड़ूंगा.

उन्होंने कहा, "मैं मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ करने, उनकी समस्याएं सुलझाने व उनकी आकांक्षाएं पूरी करने में उनकी मदद करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह एक बड़े मंच पर किया जा सकता है, जब एक मुस्लिम संसद के लिए निर्वाचित हो."उन्होंने कहा कि समुदाय के सभी सदस्य चाहते हैं कि औरंगाबाद के सभी लोगों की बेहतरी के लिए वह राष्ट्रीय राजनीति में उतरें और उन्होंने उनकी इच्छाओं के आगे झुकने का निर्णय लिया. दो बार के विधायक सत्तार ने कहा, "मैं न सिर्फ चुनाव लड़ूंगा, बल्कि पीछे नहीं हटूंगा और आशा है मैं लोकसभा चुनाव निश्चित रूप से जीतूंगा." उन्होंने कहा कि मैदान में सभी अन्य उम्मीदवारों के समक्ष वह कड़ी चुनौती पेश करेंगे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र कांग्रेस ने प्रकाश आंबेडकर पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं बीबीएम के नेता

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण के एक सहयोगी ने कहा कि वे इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से पहले विवरण का इंतजार करेंगे. सत्तार विभिन्न दलों के उन पांच विधायकों में शामिल रहे, जिन्होंने जुलाई 2018 में मराठा आरक्षण आंदोलन के समर्थन में महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन राज्य सरकार द्वारा नवंबर में मराठाओं के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण को अंतत: मंजूरी दे दिए जाने के बाद मुद्दा सौहार्दपूर्वक सुलझ गया और उनके इस्तीफे के मु़द्दे का भी पटाक्षेप हो गया.