Atul Subhash Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में बेंगलुरु पुलिस पत्नी निकिता सिंघानिया समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद यूपी के पहुंच चुकी हैं. मामले में बेंगलुरु निकिता और समेत ससुराल वालों से पूछताछ करना चाहती है. लेकिन ससुराल वाले पुलिस के डर से ही घर छोड़कर भाग गए हैं. घर छोड़कर भागने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अतुल सुभाष की सास रात के अंधेरे में कैमरे से बचते हुए भागती हुई दिखाई दे रही हैं.
दरअसल बैंगलोर पुलिस मामले में पूछताछ के लिए जौनपुर पहुंच चुकी है और किसी भी समय अतुल सुभाष के ससुराल वालों से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंच सकती है. इसी डर से ससुराल वाले घर छोड़कर रात के अंधेर में भाग गए. घर से भागने के बाद उनके घर पर ताला जड़ा मिला मिला. यह भी पढ़े: Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के ससुराल वाले घर से फरार, बेंगलुरु पुलिस की जांच ने पकड़ी रफ्तार
निकिता सिंघानिया पकी मां रात में घर छोड़कर भागते दिखी:
अतुल के भाई विकास ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की:
वहीं मृतक अतुल के भाई विकास मोदी ने कहा, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कुछ दिन पहले एक महिला ने आत्महत्या की थी। उसने कोई भी सुसाइड नोट नहीं भी छोड़ा था। फिर भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया था. मई सिर्फ पाने भाई के लिए इंसाफ चाहता हूं.
अतुल के भाई ने कहा- परिवार वालों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया
विकास मोदी ने बताया कि मुझे या हमारे पापा को भाई के बारे में थोड़ा भी पता चलता तो हम उन्हें बचाकर निकाल लेते. उनके दिमाग में जो कुछ भी चल रहा था हम उसको हम खत्म करने की कोशिश करते. लेकिन उन्होंने हमारे साथ कुछ शेयर नहीं किया, क्योंकि उन्होंने सोचा होगा कि मेरे मरने के बाद ही चीजें ठीक हो सकती हैं। वो हमेशा चाहता था कि मेरे बुढ़े माता-पिता को कोई कष्ट ना हो। कभी मेरे भाई को कोई दिक्कत ना आए.