Bank Robbery In Kanpur: साइकिल से आएं शख्स ने SBI बैंक को लुटने की कोशिश की, कर्मियों पर किया चाक़ू से हमला, कानपुर जिले में पुलिस ने किया गिरफ्तार (Watch Video )
Credit-(X,@MohitVermaNews)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर जिले के घाटमपुर में एक बैंक में एक शख्स ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन वह नाकाम हो गया. बैंक के कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है की शख्स साइकिल से बैंक लुटने के लिए पहुंचा था और उसके पास हथियार भी थे. उसने एसबीआई बैंक में लुट की कोशिश की. जब आरोपी बैंक में लुट के लिए पहुंचा तो बैंक मैनेजर और कैशियर ने उसे पकड़ने की कोशिश की.

इस दौरान उसने इन लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद बैंक में चीख पुकार मच गई और बैंक के कर्मियों ने ही आरोपी को पकड़ लिया और उसको रस्सी से बांध दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MohitVermaNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर में खौलते गर्म दूध की कढ़ाई गिरी शराबी के ऊपर, हुई दर्दनाक मौत, नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए पहुंचा था दूकान

कानपुर जिले में बैंक लुटने की कोशिश 

 

हाथ में तमंचा लेकर बैंक के अंदर घुसा था आरोपी

बैंक के मैनेजर की जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को सुबह बैंक खोली बैंक में उनके साथ कैशियर  प्राण नाथ शुक्ला, सिक्यॉरिटी गार्ड सुनील कुमार, एसोसिएट सपना कुमारी मौजूद थे. इसी दौरान हाथों में देसी तमंचा लेकर और चाक़ू लेकर एक युवक पहुंचा. इस दौरान बैंक में तैनात गार्ड ने युवक के हाथ में देसी तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया.  लूट करने आए युवक और बैंक के गार्ड के बीच हाथपाई शुरू हो गई. यह देखकर बैंक मैनेजर बीरेंद्र और कैशियर  प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरे को दबोच लिया. लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर  पर हमला बोल दिया. चाकू लगने से बैंक मैनेजर और कैशियर   समेत सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया.

आरोपी को रस्सी से बांधकर किया पुलिस को फोन

बैंक के कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया . इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया.इस घटना के बाद पुलिस ने घायल कर्मचारियों को हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच जारी है.