Attari-Wagah Border Beating Retreat Ceremony: अटारी-वाघा बॉर्डर पर मनाया गया आजादी का जश्न, देखें बीटिंग रिट्रीट समारोह का वीडियो

भारत शनिवार को अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर, भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह बेहद आकर्षित होता है.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर मनाया गया आजादी का जश्न (Photo Credit: ANI)

अमृतसर: भारत शनिवार को अपना 74 (Independence Day 2020) वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर, भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) पर बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) बेहद आकर्षित होता है. आमतौर पर इस समारोह को देखने के लिए अटारी-वाघा सीमा पर भारी भीड़ जमा होती है. हालांकि, इस बार COVID-19 महामारी के कारण लोगों को वाघा-अटारी सीमा के संयुक्त चेक पोस्ट (JCP) पर जाने की अनुमति नहीं है और स्वतंत्रता दिवस समारोह को लोग यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

अटारी की ज्वाइंट चेक पोस्ट ( जेसीपी) पर होने वाले जश्‍न ए आजादी कार्यक्रम हमेशा ही बेहद जोश भरा और देशभक्ति के जज्बे से भरपूर रहता है. भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे हर तरफ गूंजते हैं. कोरोना वायरस की वजह से इस बार वहां की रौनक थोड़ी कम थी. जहां इस सेरेमनी को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है वहीं इस बार कोरोना संकट के चलते ऐसा नहीं हो सका. यह भी पढ़ें: Indian Army Refutes Social Media Claims: भारतीय सेना ने सोशल मीडिया के उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि कुछ सैन्य स्टेशनों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े आयोजन किए गए.

यहां देखें वीडियो:

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक एसएस देसवाल ने देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर जेसीपी पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया. डीजी देसवाल ने अधिकारियों और जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. न्यूज एजेंसी ANI ने बीटिंग रिट्रीट समारोह का वीडियो जारी किया है.

इससे पहले दिन में, पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सातवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. पीएम ने इस दौरान कोरोनो वायरस वैक्सीन सहित कई मुद्दों पर बात की.

Share Now

\