
ATM in Train: भारतीय रेलवे ने एक नया इतिहास रच दिया है. अब यात्रियों को सफर के दौरान पैसे निकालने के लिए स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि मुंबई-मनमाड़ पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें एटीएम की सुविधा दी गई है.
मुंबई से मनमाड़ तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस (Mumbai Manmad Panchavati Express) ट्रेन संख्या 12109 के एसी चेयर कार कोच में अब एक ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) लगाया गया है. यह सुविधा बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रदान की गई है और इसे कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां आमतौर पर एक छोटा पैंट्री स्पेस होता है.
सफर में ही मिल जाएगी कैश की सुविधा
इस एटीएम को एक मजबूत शटर डोर से सुरक्षित किया गया है, ताकि ट्रेन के चलते रहने पर भी यह सुरक्षित और आसानी से इस्तेमाल हो सके. यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी, जो अचानक कैश की जरूरत में स्टेशन पर उतर नहीं सकते या रिमोट इलाकों की यात्रा कर रहे हैं.
कैसे किया गया ये तकनीकी बदलाव
इस एटीएम को मनमाड़ रेलवे वर्कशॉप में विशेष तकनीकी और स्ट्रक्चरल बदलावों के साथ स्थापित किया गया है. कोच में अतिरिक्त इलेक्ट्रिकल सपोर्ट और आवश्यक संरचनात्मक बदलाव किए गए ताकि मशीन ट्रेन की गति और झटकों के बावजूद सुचारू रूप से कार्य कर सके.
रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस पहल की पुष्टि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल निला ने की. उन्होंने बताया, "ट्रेन आज सुबह मुंबई पहुंची जिसमें एटीएम कोच जुड़ा हुआ था. यह एक अनोखी शुरुआत है और हमें उम्मीद है कि यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी."
पंचवटी एक्सप्रेस
पंचवटी एक्सप्रेस एक डेली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से चलकर मनमाड़ जंक्शन (MMR) तक जाती है. यात्रा का समय करीब 4 घंटे 35 मिनट का है. इस ट्रेन में रोज़ाना हजारों यात्री सफर करते हैं, और अब उनके लिए यह सुविधा एक नई सहूलियत लेकर आई है.