Atishi Marlena Net Worth: जानें कौन हैं आतिशी मार्लेना, उनके पास कितने करोड़ की हैं संपत्ति, केजरीवाल के बाद संभालेंगी दिल्ली की कमान
Minister Atishi | Photo- ANI

Atishi Marlena Net Worth: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे ‘आप’ विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. जानते हैं कि वे कितना पढ़ी लिखी है और कब राजनीति में आई और उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है.

आतिशी मार्लेना दिल्ली  सरकार में  शिक्षा मंत्री हैं. वे आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में से एक मानी जाती हैं.  आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की.  बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के  साथ ही कई विभाग पास में हैं. आतिशी को दिल्ली के सीएम केजरीवाल का खास भी माना जाता है. यह भी पढ़े: Atishi Marlena Delhi’s New CM: दिल्ली की अगली सीएम होंगी आतिशी मार्लेना, शाम को केजरीवाल देंगे अपने पद से इस्तीफा

आतिशी का 1981 को दिल्ली में हुआ:

दिल्ली की सीएम बनने जा रही आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता, विजय सिंह और त्रिप्ता वाही, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्प्रिंगडेल्स स्कूल, दिल्ली से पूरी की और फिर सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से चेवेनिंग स्कॉलरशिप पर प्राचीन और आधुनिक इतिहास में मास्टर्स किया.

आप से 2020 में विधायक बनी:

आतिशी ने आप आमदी पार्टी से सबसे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने 2020 में उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता और विधायक बनीं. इसके बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद वे शिक्षा मंत्री बन गईं.

  • आतिशी की नेट वर्थ:
  • आतिशी के हलफनामे के अनुसार उनके पास 1.41 करोड़ रुपये है. उनके हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 1,20,12,824 रुपये है, जबकि उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 1,25,12,823 रुपये है.
  • नकद: 50,000 रुपये (स्वयं) और 15,000 रुपये (पति/पत्नी), कुल 65,000 रुपये.
  • बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा: 1,00,87,323 रुपये,
  • एनएसएस, पोस्टल सेव
  • एलआईसी या अन्य बीमा पॉलिसी: 5,00,000 रुपये.

    आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी:आतिशी का नाम फाइनल होने के साथ ही वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. इससे पहले, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित भी दिल्ली की कमान संभाल चुकी हैं. आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं.