Atishi Marlena Delhi's New CM: दिल्ली की अगली सीएम होंगी आतिशी मार्लेना, शाम को केजरीवाल देंगे अपने पद से इस्तीफा
(Photo : X)

Atishi Marlena Delhi's New CM: आम आदमी पार्टी (आप) अरविंद केजरीवाल के स्थान पर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. विधायक दल की बैठक के बाद आम ने नाम की घोषणा कर दी गई है. घोषणा के अनुसार दिल्ली का अगला सीएम आप की सरकार में मंत्री आतिशी के नाम पर सहमती बनी हैं. हालांकि सीएम की रेस में सौरभ भारद्वाज समेत कई नाम थे. लेकिन आप आदमी के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम को दिल्ली का सीएम बनाने के बारे में ऐलान हुआ है.

दिल्ली की अगली सीएम आतिशी  होंगी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम खुद प्रस्ताव रखा है. जिस प्रस्ताव के बाद उन्हें AAP विधायक दल की नेता चुन ली गई. आतिशी को विधायक दल की बैठक का नेता चुने जाने के बाद उनके हाथ में अब दिल्ली की कमान  होगी. यह भी पढ़े: Delhi Elections And Kejriwal Resignation: मैं 2 दिन बाद इस्तीफा दूंगा! जानें दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने क्यों किया ये ऐलान

दिल्ली की अगली सीएम होंगी आतिशी:

कहा जा रहा है कि आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाकर केजरीवाल ने बड़ी चाल चली हैं. जिसका फायदा उनके आगामी चुनाव में हो सकता है.

केजरीवाल आज शाम को देंगे इस्तीफा:

वहीं केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने के लिए आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा हैं. रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’

केजरीवाल चाहते हैं महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में भी चुनाव:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से इस्तीफा  के के ऐलान के बाद दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग की हैं. केजरीवाल चाहते हैं कि महाराष्ट्र के साथ ही नवम्बर महीने में दिल्ली में भी चुनाव कराया जाए. हालांकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में तय हैं. लेकिन केजरीवाल चाहते हैं इसी साल दिल्ली में चुनाव कराया जाये. उनको और उनकी पार्टी को लगता है कि दिल्ली में अभी चुनाव हुआ तो इसका फायदा आप को जरूर होगा.