Prayagraj Shocker: तीन महीने तक फ्री में खाया, कई होटलों से वसूली की; यूपी के प्रयागराज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है.

Photo- X/@Dinehshukla

Prayagraj Shocker: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3 महीने तक दारोगा बनकर गंगापार इलाके में वसूली की और होटलों-ढाबों में मुफ्त खाना खाता रहा, जिसकी पहचान गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के रहने वाले अरुण यादव के रूप में हुई है. वह हमेशा सादे कपड़ों में ही घूमता था, जिससे कोई उसे पहचान नहीं पाता था.

जानकारी के अनुसार, अरुण यादव ने अंदावा, हनुमानगंज और सरांयइनायत जैसे इलाकों के होटल और ढाबों में खाना खाया और कई बार वसूली की.

ये भी पढें: Prayagraj Poster Controversy: प्रयागराज में ‘महाकुंभ’ से पहले हो सकता है बड़ा विवाद, मेला क्षेत्र में लगे ‘डरेंगे तो मरेंगे’ के पोस्टर; जगदगुरु रामानंदाचार्य ने दिया है नारा (Watch Video)

यूपी के प्रयागराज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

होटल संचालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके चाचा पुलिस में सिपाही हैं. इसी वजह से वह पुलिस के व्यवहार को अच्छे से जानता था. इसका फायदा उठाकर फर्जी दरोगा बन गया. पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में उसके खिलाफ चालान किया है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है.

Share Now

\