Atal Tunnel: कूड़े और छेड़खानी की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में अटल टनल, रोहतांग में बने इस सुरंग का हाल ही में किया गया था उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने इ तारीख को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन किया था. लेकिन अब यह टनल छेड़छाड़, कूड़े और आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताना चाहते हैं कि इस टनल के माध्यम से लाहौल-स्पीति जाने वाले सैलानी यहां कूड़ा भी फैला रहे हैं. साथ ही छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आयी हैं.

अटल टनल (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसी महीने इ तारीख को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोहतांग (Rohtang) में अटल टनल (Atal Tunnel) का उद्घाटन किया था. लेकिन अब यह टनल छेड़छाड़, कूड़े और आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताना चाहते हैं कि इस टनल के माध्यम से लाहौल-स्पीति जाने वाले सैलानी यहां कूड़ा भी फैला रहे हैं. साथ ही छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आयी हैं.

बता दें कि आउटलुक इंडिया से बातचीत में प्रेम कटोचा नामक शख्स ने बातचीत में इन चीजों की जानकारी दी है. साथ ही पर्यटकों की हरकतों ने घाटी के लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है.छेड़छाड़ और चोरी के कई मामले भी यहां से सामने आए हैं जो कि बेहद ही चिंता का विषय हैं.यहां के लोगों का कहना है कि हम चाहते हैं पर्यटक आएं लेकिन उन्हें नियमों कापालन करना चाहिए. यह भी पढ़ें-Atal Tunnel: अटल टनल को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस पार्टी का आरोप-सोनिया गांधी के नाम की शिलान्‍यास पट्टिका को हटाया गया

वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि लाहौल समाज बहुत ही सौम्य है और मेहमाननवाजी के लिए पहचाना जाता है. लेकिन हम उपद्रव या स्वच्छता से समझौता नहीं कर सकते हैं. यहां पर शराब की बोलते, खाने का पैकेट सहित कई चीजे यहां वहां फेकी दिखाई पड़ रही हैं.

Share Now

\