अटल पेंशन योजना: आम लोगो को मिलेगा बड़ा फायदा, सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
अटल पेंशन योजना (Photo Credit-PTI/Representational)

नई दिल्ली: अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की लिमिट 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपए महीने करने के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है. बताना चाहते है कि इसका मौजूदा स्लैब 5000 रुपए प्रतिमाह है. ज्ञात हो कि वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव मदनेश कुमार मिश्रा ने यहां पीएफआरडीए द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एपीआई के तहत पेंशन मूल्य बढ़ाए जाने की जरूरत है. मिश्रा ने कार्यक्रम के अवसर पर अलग से बताया कि हमने पेंशन मूल्य को बढ़ाकर 10000 रुपए तक करने के (पीएफआरडीए द्वारा भेजे गए) प्रस्ताव को देखा है. हम इस पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं.

ज्ञात हो कि अटल पेंशन योजना के तहत फिलहाल 1,000 से 5,000 रुपए महीने तक के 5 स्लैब हैं. पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत जी कांट्रेक्टर का कहना है- इस बारे में काफी फीडबैक मिला था, जिसके बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा गया. लोगों का कहना था कि 60 साल की उम्र में 5,000 रुपए पर्याप्त नहीं होंगे.

बताना चाहते है कि अगर आप 60 साल की उम्र पूरी करने पर 1000 रुपए मासिक पेंशन चाहते हैं और 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं, तो आपको 42 रुपए हर महीने देने होंगे. अगर आप 5000 रुपए पेंशन चाहते हैं और 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको 210 रुपए देने होंगे.

पीएफआरडीए ने दो और प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे हैं जिनमें एपीआई के लिए स्वत: नामांकन तथा इस योजना में शामिल होने की अधिकतम आयु बढाकर 50 साल किया जाना शामिल है.