Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: 25 दिसंबर को किसानों के साथ बात करेंगे पीएम मोदी, हर शंका करेंगे दूर
पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में हजारों किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों के साथ बातचीत करेंगे. बीजेपी ने कहा, पार्टी उत्तर प्रदेश में 2,500 से अधिक स्थानों पर "किसान संवाद" का आयोजन करेगी. यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी नेता राधामोहन सिंह ने इस संबंध में राज्य के कुछ हिस्सों से पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक भी की. इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "कृषि कानूनों को रातोंरात पेश नहीं किया गया है, विपक्ष कृषि कानून को लेकर किसानों को गुमराह कर रहा है."

रविवार को किसान आंदोलन (Farmer Protest) का 25वां दिन है. किसान केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा समेत कुछ अन्‍य जगहों से आए किसान दिल्‍ली बॉर्डर (Delhi Border) पर डटे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले. दिल्ली: बिना सूचना के आम आदमी की तरह अचानक रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेग बहादुर को किया नमन.

25 दिन से आंदोलन कर रहे किसान रविवार को 'शहीदी दिवस' के रूप में मना रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख, मांगे राम त्यागी ने कहा, "हम आज शहीदी दिवस मनाएंगे और इस आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देंगे."

किसान आंदोलन में पंजाब से आए टैटू आर्टिस्ट का एक ग्रुप लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस ग्रुप का नाम है 'क्रेजी टैटू क्लब.' यह ग्रुप किसान आंदोलन में शामिल लोगों को फ्री में टैटू बनाकर दे रहा है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए टैटू आर्टिस्ट रवींद्र सिंह ने कहा, "मैं लुधियाना से आया हूं और हम किसानों के लिए टैटू बना रहे हैं. इसके पीछे का विचार प्रोटेस्ट के लिए प्रेरित करना है. हमारे पास शेर, ट्रैक्टर, फसल, किसान, पंजाब का नक्शा और कई मोटिवेशनल टैटू बनाए जाते हैं. हमने अब तक 30 से अधिक टैटू बनाए हैं."