नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का यहां गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आज बीमारी के कारण अटल बिहारी वाजपेयी भले ही खामोश हों गए लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब वे बोला करते थे तो लोग एक जगह थम जाते थे. आज भी अटल बिहारी वाजपेयी अपने भाषणों और बेबाक राय के लिए भी याद किए जाते हैं. आलम ऐसा है कि आज भी उनके दिए गए भाषणों का विपक्ष भी कायल है और हर कोई उनके भाषण को सुनना पसंद करता है. जरा आप भी सुनिए अटल बिहारी वाजपेयी के 5 शानदार भाषण.
UN में अटल जी ने हिंदी में दिया था भाषण
अटल बिहारी वाजपेयी को हिंदी से बेहद लगाव है. इस बात को पूरी दुनिया जानती है. लेकिन उस वक्त को कोई भी नहीं बुला सकता है. जब उन्होंने साल 1977 में जनता सरकार में विदेश मंत्री रहते हए अटल बिहारी वाजपेयी ने यूएन में अपना पहला भाषण हिन्दी में ही दिया था. इस दिन पहली बार यूएन जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की राजभाषा गूंजी थी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पांच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट कर सभी को चौंका दिया था. उसके बाद 1964 में जब पहली बार भारत ने परमाणु परीक्षण किया था तो अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में कहा था
राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद के बारे में तो हर किसी को पता है. जब बाबरी विध्वंस पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था
अविश्वास मत की सियासत, एक वोट से गिर गई थी अटल सरकार. तब उन्होंने विपक्ष से जो कहा था उस भाषण को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
अटल बिहारी वाजपेयी का विपक्ष पर जोरदार हमला